- Advertisement -
हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गोंदपुर जयचंद गांव स्थित एक उद्योग के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का प्रदर्शन बुधवार को जिला मुख्यालय तक पहुंच गया। बुधवार को हिमाचल और पंजाब के प्रभावित दर्जनों गांव के लोग उद्योग के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए डीसी कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर वो पहले भी सरकार और प्रशासन को कई बार अपनी बात बता चुके हैं लेकिन न तो प्रशासन, न ही सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष ने उनकी बात को गंभीरता से लिया। जिसके चलते मजबूरन लोगों को अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस साबुन उद्योग से होने वाला प्रदूषण ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। हालत यह है कि दोनों राज्यों के करीब दो दर्जन गांव उद्योग से प्रभावित हैं।
- Advertisement -