-
Advertisement
यहां लोगों ने 19KM लंबी मानव श्रृंखला बना किया प्रदर्शन, सड़क चौड़ा करने की कर रहे मांग
गढ़वाल। अपनी मांग मनवाने के लिए लोग प्रदर्शन (Protest) के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कोई सड़क (Road) जाम कर देता है तो कोई पोस्टर लेकर धरना देता है, लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली कर्णप्रयाग में लोगों 19 किलोमीटर लंबी ह्यूम चेन (Human Chain) बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया और प्रशासन के समक्ष अपनी मांग (Demand) रखी। इस प्रदर्शन में करीब सात हजार लोग शामिल हुए। यहां लोगों ने घाट बाजार से लेकर नंदप्रयाग (Nandprayag) तक मानव श्रृंखला बनाई। 19 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला (Human Chain) को संभालने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।
ये भी पढ़ें :- पंजाब में CAA के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन आज, सीएम अमरिंदर करेंगे अगुवाई
दरअसल घाट और कर्णप्रयाग ब्लॉक की 70 पंचायतों के लोग गोपेश्वर में नंदप्रयाग से घाट तक की सड़क को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं। ये सड़क करीब 19 किलोमीटर लंबी है। लोग करीब एक महाने से सड़क के चौड़ीकरण को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार लोगों की मांग पर सुनवाई नहीं कर रही। इसी वजह से 70 पंचायतों के करीब सात हजार लोग प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए और करीब 19 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। प्रदर्शन के लिए लोगों की भीड़ इकट्टठा होने से सड़क पर जाम भी लग गया।
आपको बता दें कि गोपेश्वर-नंदप्रयाग-घाट सड़क का निर्माण 1962 में हुआ था। इस सड़क से घाट ब्लॉक की 55 तो कर्णप्रयाग की 15 पंचायतें जुड़ती हैं। लोगों का कहना है कि करीब दो साल पहले सीएम ने सड़क को चौड़ा करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया। इसके बाद अब लोग सड़क को चौड़ा करने के लिए पिछले एक महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।