-
Advertisement
हिमाचल: अश्वनी खड्ड का अचानक बढ़ गया जलस्तर, तीन बच्चे फंसे; मची अफरा तफरी
सोलन। भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते नदी-नालों का जलस्तर एकदम बढ़ रहा है। ऐसे में कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला अश्वनी खड्ड (ashwani khad) में देखने को मिला। इस खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया और इसमें तीन बच्चे फंस कर रह गए। इन बच्चों को स्थानीय लोगों ने देखा तो वे तुरंत वहां पहुंच गए और इन बच्चों का रेस्क्यू शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के गढ़ बंगाणा में कांग्रेस की दहाड़, प्रतिभा-मुकेश ने जमकर कोसी जयराम सरकार
राहत की बात यह थी कि जिस जगह पर ये बच्चे बैठे थे वहां एक बड़ा पत्थर था। पानी का तेज बहाव (fast current) होने के चलते ये पत्थर पर आ गए। हैरानी इस बात की सप्ताह के अंत में अश्वनी खड्ड पर लोगों की भीड़ होती है और ये लोग खड्ड में उतरकर मौज-मस्ती करते हैं, मगर प्रशासन इससे बेखबर है।
यहां किसी पुलिस मैन की तैनाती नहीं की गई हैं।गौर रहे कि अश्वनी खड्ड के आसपास जिला प्रशासन ने बरसात को लेकर धारा 144 लगाई हुई है और खड्ड में न उतरने के आदेश किए हैं? ये आदेश जिला उपायुक्त कृतिका कुल्हरी (District Deputy Commissioner Kritika Kulhari) ने जुलाई माह जारी किए थे, लेकिन लोग इन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और जान की परवाह किए बिना ही खड्ड में उतर रहे हैं।