-
Advertisement
प्रोजेक्टों में स्थानीय युवाओं को नहीं मिला रोजगार तो होगा कुछ ऐसा, हो जाएं तैयार
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में चल रहे बड़े प्रोजेक्टों (Projects) में जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार (Employment) दिलवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अपनी मांग को लेकर कुछ लोग कुड्डी में पिछले सात दिन से क्रमित अनशन पर बैठे हुए हैं। इन लोगों की मुख्य मांग जिला के बेरोजगार युवाओं को 70:30 अनुपात के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने की है। शनिवार को क्रमिक अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों की बैठक सदर एसडीएम (SDM) के साथ हुई, जो पूरी तरह से बेनतीजा रही। जिसके चलते अब उन्होंने प्रशासन (Adminstration) को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि आगामी सात दिनों के भीतर उनकी मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो डीसी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें: एक विधानसभा क्षेत्र दो एसडीएम ऑफिस, पाट पाएंगे जुब्बल -कोटखाई और सियासी खाई !
बताते चलें कि जिला में चल रहे बड़े प्रोजेक्टों में बिलासपुर (Bilaspur) के बेरोजगार युवाओं को 70:30 अनुपात के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कुड्डी में क्रमिक अनशन चल रहा है। जिसकी अगुवाई बामटा वार्ड के जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक की नहीं है, बल्कि पूरे जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर किया जा रहा संघर्ष है। क्रमिक अनशन में जिला परिषद सदस्य व बीडीसी सदस्यों सहित कई युवा भाग ले रहे हैं।