-
Advertisement
हरभजन सिंह ने मांगी माफी, ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद उठाया कदम
ट्रोलर्स के निशाने पर आए भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh) ने अपनी पोस्ट के लिए माफी मांग ली है। ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation blue star)की 37 वीं बरसी पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्वर्ण मंदिर ( Golden temple)के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी और उन्हें शहीद बताने की कोशिश की। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका इस स्टोरी में भिंडरावाले की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई। इसी को लेकर आज वो ट्रोल हो रहे थे। उधर हरभजन ने इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए एक ट्वीट किया है।
My heartfelt apology to my people..🙏🙏 pic.twitter.com/S44cszY7lh
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 7, 2021
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बताई वजह- इसलिए नहीं बन पाया टीम इंडिया के कोच
https://twitter.com/jnr_artist/status/1401591665685504009
https://twitter.com/yanamika822/status/1401727511126417410
In England #OllieRobinson suspended for 9 year old tweet.
In India no action against
#HarbhajanSingh for continuously posting hateful tweets against nation.— Prof Caravan (@Ambedkercarvan) June 7, 2021
जाहिर है कि आपरेशन ब्लू स्टार एक से 8 जून तक अमृतस्कर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था। गत दिवस स्वर्ण मंदिर में भी इस 37 बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखाई दिए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश पढ़ा और इससे पहले अरदास में जरनैल सिंह भिंडरा वाले, बाबा टारा सिंह और जरनैल सुबेग सिंह को कौम का शहीद करार दिया गया।