-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसाः कार हादसे में 16 वर्षीय युवक सहित दो की मौत; एक घायल
चंबा। हिमाचल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रदेश के चंबा में हुए इस सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। चंबा जिले में चंबा-जुम्महार रोड पर लुडू के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं।
यह भी पढ़ें:नड्डा ने लगाया सीएम बदलने की चर्चा पर विराम, बोले- जयराम ने नेतृत्व में होंगे चुनाव, सिर्फ कुछ टिकटें बदलेंगे….
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर, एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचते ही दम तोड़ दिया। गाड़ी में तीन युवक सवार थे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
इस हादसे में 16 वर्षीय किशोर के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल है। मृतकों में पूर्व पुत्र सुरेश कुमार व मोहित कुमार पुत्र बलवंत दोनों निवासी मोहल्ला धड़ोग के रहने वाले थे। इसके अलावा कार्तिक पुत्र कुलदीप कुमार निवासी मोहल्ला धड़ोग गंभीर घायल है, जिसका इलाज मेडिकल कालेज चंबा में चल रहा है। तीनों युवक कार पर सवार होकर चंबा की तरफ आ रहे थे। लुड्डू जीरो प्वाइंट के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन एक युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया व तीसरे युवक का उपचार जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर चंबा अभिमन्यु ने की है। पुलिस हादसे की जांच शुरू कर दी है। अभी हादसे के असल कारण का पता नहीं चल पाया है।