-
Advertisement
ऊना अस्पताल के बाहर टैंपों की चपेट में आया बाइक सवार
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के बाहर टैंपों की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि पत्नी व बच्ची सुरक्षित है। घायल को तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां पर गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः परवाणू में होटल के शैड पर गिरा मलबाः एक कर्मी की गई जान, दो हुए घायल
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह महेश कुमार निवासी पल्लियां बाइक पर अपनी पत्नी व बच्ची के साथ क्षेत्रीय अस्पताल से ऊना की ओर जा रहा था। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की उतराई उतरते समय हमीरपुर से आ रही एक टैंपों की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक चालक महेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि पत्नी व बच्ची सुरक्षित है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।