- Advertisement -
फेसबुक ने जबसे ये लाइव का फीचर दिया है काफी लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। कई लोग इसे अच्छे काम के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कई फेसबुक (Facebook) पर अपनी मूर्खता दिखाने से बाज नहीं आते। फ्रांस (France) में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे फ्रांस के 57 वर्षीय एलेन कॉक ने फेसबुक पर अपनी मौत का सीधा प्रसारण शुरू कर दिया, लेकिन इसे फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया।
एलेन ने इच्छा मृत्यु का प्रस्ताव रखा था लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों इसे नकार चुके हैं। इसके बाद ही एलेन ने यह कदम उठाया। अपने प्रोफाइल से लाइव स्ट्रीम फीचर (Live stream feature) ब्लॉक करने को एलेन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में बाधा और भेदभाव करार दिया है। एलेन कॉक ने शुक्रवार रात फेसबुक पर कहा था, अब मेरी मुक्ति की यात्रा शुरू होती है। मैं खुश व शांति में हूं, मैंने अपना मन बना लिया है। एलेन ने कहा कि शनिवार से भोजन, पानी और दवाएं लेना बंद कर देंगे।
एलेन 34 वर्ष से पाचन प्रक्रिया से जुड़ी बीमारी से ग्रस्त हैं। उन्हें ड्रिप पर रखा जाता है। पाचन तंत्र को कोलोस्टमी बैग से जोड़ा गया है। वह लगातार दर्द महसूस करते हैं। इस मामले पर फेसबुक ने बयान दिया कि वह एलेन द्वारा अपनी स्थिति पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के निर्णय का सम्मान करता है लेकिन आत्महत्या प्रसारण की अनुमति नहीं देता। कई इंटरनेट यूजर्स ने एलेन का समर्थन किया है। हालांकि कईओं ने इसे गलत भी बताया।
- Advertisement -