-
Advertisement
#Pope_Francis के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइक की गई Bikini Model की तस्वीर, मचा हंगामा
ईसाइयों के धर्मगुरु माने जाने वाले पोप फ्रांसिस (Pope Francis) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल, पोप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की वजह से चर्चा में है। एक मॉडल की तस्वीर को लाइक करने की वजह से पोप फ्रांसिस विवाद में पड़ गए हैं। पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्स रेटेड मॉडल की तस्वीर लाइक की गई है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर मारगॉट फॉक्स नाम की मॉडल ने दावा किया है कि पोप फ्रांसिस ने उनकी तस्वीर को लाइक किया है। अपनी बात को साबित करने के लिए मॉडल ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: शापित है 105 कमरों वाला ये खूबसूरत होटल, आज तक नहीं हो पाया शुरू
काले रंग का स्विमसूट पहने मॉडल मारगॉट ने ट्वीट कर लिखा, ‘पोप ने मेरी तस्वीर लाइक की है, जिसका मतलब है कि मैं स्वर्ग जा रही हूं।’ मॉडल ने पोप के वेरिफाइड अकाउंट की तस्वीर भी जारी की है। मॉडल के दावे के बाद से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। काफी लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।
https://twitter.com/margot_foxx/status/1329234363314298882
एक बार पहले भी हो चुकी इस तरह की घटना
इससे पहले भी पोप फ्रांसिस के आधिकारिक अकाउंट से एक बिकनी मॉडल (Bikini Model) की तस्वीर लाइक की गई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था। एक महीने के अंदर ही यह दूसरी घटना है जब पोप फ्रांसिस के अकाउंट से इस तरह की फोटो लाइक (Photo like) की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेटिकन की घटना को लेकर इंस्टाग्राम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस तस्वीर को कब लाइक किया गया था। अब पोप ने ये फोटो जानबूझकर लाइक की है या गलती से हुआ है ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन पोप के अनुयायियों के लिए ये बात दुखद जरूर है।