-
Advertisement
![Monalisa](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Monalisa.jpg)
महाकुंभ में माला बेचने वाली Monalisa का फोटोशूट Video वायरल, तमिल गाने पर मचाया धमाल
Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa)इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कत्थई आंखों वाली मोनालिसा अब जल्द फिल्म में नजर आने वाली हैं। खास बात ये कि मोना की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी हो गई है। वह फिल्म के लिए एक्टिंग क्लास भी ले रही हैं। इन सबके बीच मोनालिसा ने अपने चाहने वालों के लिए डांस किया और वैलेंटाइन डे विश (Valentine Day Wishes)किया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral)हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा लाल लहंगा और गले में सफेद मोतियों की माला पहने दिखाई दे रही हैं। यहां बैकग्राउंड में तमिल गाना चल रहा है, जिसपर वायरल गर्ल जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
मोनालिसा एक जूलरी फंक्शन (Jewellery Function)में भाग लेने के लिए केरल पहुंची। इस दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए यहां सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जूलरी फंक्शन (Jewellery Function)के बीच मोनालिसा ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे विश भी किया। इसे सुनकर फैंस खूशी से झूम उठे। मोनालिसा के वीडियोज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 16 साल की मोनालिसा भोसले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली है। वह महाकुंभ में रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाएं बेचने गई थी, जहां पर वह अपनी भूरी आंखों की वजह से रातों रात वायरल हो गई थी। इसी बीच उसे फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा द्वारा फिल्म का ऑफर भी आया। सनोज मिश्रा ने फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary of Manipur) के लिए उसे साइन किया है, जिसके लिए मोनालिसा एक्टिंग की क्लास भी ले रही हैं।