-
Advertisement
संगड़ाह में खाई में गिरी पिकअप , तीन लोगों की गई जान
नाहन। हिमाचल में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे सिरमौर जिला के संगड़ाह( Sangrah of Sirmaur District) में हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत( Death) हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और आज सुबह उनका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें- ऊना के बेहड़ में ट्रक के अगले टायर के नीचे आने से कॉलेज छात्रा की मौत
जानकारी के अनुसार संगड़ाह के तहत टिक्करी मार्ग पर एक पिकअप (HP79-1664)गत रात हादसे का शिकार हो गई। इस पिकअप में तीन लोगों सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रात व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान राम स्वरूप पुत्र रति राम, ईश्वर चंद पुत्र नीता राम व गीता राम पुत्र आत्मा राम निवासी टिक्करी के रूप में हुई है। पुलिस ने आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस थाना प्रभारी मेहर चंद ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है।