-
Advertisement
#Kangra के मंदिरों से आरती के सीधे प्रसारण का प्लान, टेंडर की कवायद शुरू
धर्मशाला। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति (DC Kangra Rakesh Prajapati) ने कहा कि जिला के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर प्लान किया जा रहा है। इस बाबत सीधे प्रसारण को लेकर निविदाएं (Tenders) आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्ति पीठों ज्वालामुखी (Jwalamukhi), चामुंडा तथा कांगड़ा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक आवश्यक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Police बदलेगी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था, होगा कुछ ऐसा- क्या बोले डीजीपी जानें
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौंदर्यकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में देश तथा दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को उचित कदम उठाए गए हैं। मंदिर परिसरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसरों में सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौंबंद किया गया है।
इससे पहले एडीएम रोहित राठौर (ADM Rohit Rathore) ने कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों से लाइव आरती का प्रसारण करने बारे तैयार की गई रूप-रेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। इस अवसर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश दत्त तथा शक्तिपीठों के मंदिर अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group