-
Advertisement
टीवी रिमोट खराब या गुम होने पर इस सीक्रेट ट्रिक से अपने स्मार्टफोन से ऐसे चलाएं टीवी
नई दिल्ली। अकसर देखा जाता है कि गिरने से टीवी (TV Remote) का रिमोट खराब हो जाता है या फिर गुम होने पर हम सोचने लगते हैं कि अब टीवी (TV) को कैसे चलाया जाए। यदि आप सोच रहे हैं कि टीवी रिमोट कंट्रोल के रूप में अपने फोन का उपयोग कैसे करें तो आप सही जगह पर आए हैं। आप अपने एंड्रॉयड टीवी (Android TV) को नियंत्रित करने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऐसा टीवी जिसकी स्क्रीन चाटने से आता है खाने का स्वाद, यकीन नहीं तो पढ़ें यह खबर
गूगल टीवी से स्मार्टफोन बन जाएगा रिमोट
गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में पहले एक आधिकारिक एंड्रॉयड टीवी रिमोट ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध था। हालांकि, सर्च इंजन दिग्गज ने रिमोट को अपने गूगल टीवी ऐप (Google TV App) में मिला दिया, जिसे पहले गूगल प्ले मूवीज़ और टीवी के नाम से जाना जाता था। आपका फ़ोन एंड्रॉयड 4.3 या बाद का वर्जन चला रहा होना चाहिए और गूगल ऐप वर्जन 4.27.8.93 या बाद का वर्जन इंस्टॉल्ड होना चाहिए। आप गूगल टीवी को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपके फोन में यह पहले से इंस्टॉल नहीं है, तो आप इसे एपीके मिरर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी के लिए गूगल टीवी रिमोट कंट्रोल ऐप का उपयोग करना
- पहले स्टेप में एंड्रॉयड फोन पर गूगल टीवी ऐप (Google TV App) ओपन करें।
- सबसे नीचे एक विकल्प है जो कहता है कि टीवी रिमोट, उस पर टैप करें।
- अब, आपको डिवाइसेस के लिए स्कैनिंग ऑप्शन पर टैप करना होगा, जो सबसे ऊपर होगा।
- आपका उपकरण स्कैन सूची में दिखाई देगा। आपको बस इसे चुनने की जरूरत है।
- अपने एंड्रॉयड टीवी को ओपन करने के बाद 6 कैरेक्टर कोड को नोट करें।
आखिर में आपको गूगल टीवी ऐप पर उपरोक्त कोड दर्ज करना होगा। इसके अलावा, आपको अपने एंड्रॉइड टीवी के समान गूगल खाते का उपयोग करके गूगल टीवी ऐप में लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…