-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/cricket-2.jpg)
HPCA अंडर-19 क्रिकेट टीम ट्रायलः खिलाड़ियों को साथ लानी होगी कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( HPCA) की ओर से जिला कांगड़ा अंडर-19 क्रिकेट टीम ( Under-19 Cricket Team) के लिए ट्रायल 14 फरवरी तो होना है। इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट ( Corona infection test report) साथ लानी होगी। नेगेटिव रिपोर्ट वाले खिलाड़ी ही इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम अग्रवाल के अनुसार इस ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन का जन्म पहली सितंबर 2001 के दिन या इससे बाद में हुआ हो।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, विदेशी खिलाड़ियों ने भी दिखाए जौहर
इसके अलावा खिलाड़ी का जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत होना बहुत जरुरी है। पंजीकरण के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, हिमाचल निवासी, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। ट्रायल के लिए व्हाइट किट में आना अनिवार्य होगा, अन्यथा खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों अधिकतम तीन दिन पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी। पंजीकरण के दौरान उन्हें अपनी इस रिपोर्ट की प्रतिलिपि जमा करवानी होगी।