-
Advertisement
G20 सम्मेलन का विधिवत समापन, पीएम मोदी ने रखा वर्चुअल सत्र का प्रस्ताव
नई दिल्ली। दिल्ली में दो दिन के जी20 सम्मलेन (G20 Summit) का रविवार दोपहर को समापन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके समापन की घोषणा (PM Modi Announced the Closing) की। इससे पहले उन्होंने सांकेतिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को सौंप दी थी। नवंबर के आखिर तक अध्यक्षता भारत के पास ही रहेगी। पीएम मोदी ने समापन की घोषणा करते हुए संस्कृति के एक श्लोक के जरिए संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की।
वर्चुअल जी20 सम्मेलन का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री ने कहा, आप सब जानते हैं कि नवंबर तक जी 20 अध्यक्षता की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीने बाकी है। इन दो दिनों में आप सबने अनेक बातें यहां रखीं और सुझाव दिए। हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। हमारा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में जी20 का एक वर्चुअल सेशन (Virtual Session) और रखें। उस सेशन में समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इन सबकी डीटेल हमारी टीम आपके साथ शेयर करेगी।
यह भी पढ़े:G20: 300 बैठकों और 200 घंटे की चर्चा के बाद बनी यूक्रेन पर सहमति
अफ्रीकी संघ को मिली जी20 में जगह
जी20 सम्मेलन में काफी कुछ हासिल किया गया है। इस सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन (African Union) को भी जी20 में स्थायी सदस्यता दी गई है। इससे एक नई अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा और अफ्रीका के विकासशील और गरीब देशों को भी वैश्विक फैसलों में प्रतिनिधित्व मिलेगा।