-
Advertisement
Happy Birthday LK Advani: आडवानी के 94वें जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे PM मोदी, उपराष्ट्रपति नायडू भी रहे मौजूद
नई दिल्ली। बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवानी का आज 94वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी के मार्गदर्शक आडवाणी को उनके घर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। पीएम मोदी खुद आडवानी का हाथ थामकर उन्हें लॉन में लेकर पहुंचे। इसके बाद बीजेपी नेता आडवाणी ने उपराष्ट्रपित संग जन्मदिन का केक काटा।
मालूम हो कि पीएम मोदी हर साल लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामानाएं देने के लिए जरूर पहुंचते हैं। वहीं, आडवाणी का पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात और गुजरात की राजधानी गांधीनगर से जबरदस्त कनेक्शन है। बीजेपी नेता पहले गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ते थे। वर्तमान में गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सांसद है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरुः नहीं पहुंचे एक मंत्री, इन अहम फैसलों पर आज लगेगी मुहर
पीएम मोदी ने पहले ट्वीट कर दी थी बधाई
इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा। विद्वता और बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है।’
Birthday greetings to respected Advani Ji. Praying for his long and healthy life. The nation remains indebted to him for his numerous efforts towards empowering people and enhancing our cultural pride. He is also widely respected for his scholarly pursuits and rich intellect.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2021
कराची में हुआ था जन्म
बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का जन्म 8 नवंबर 1927 को सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी को पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 80 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यात्रा निकाली थी और इसके बाद देश भर में बीजेपी का जनाधार बढ़ता ही चला गया। लाल कृष्ण आडवाणी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के गृह मंत्री और देश के उप प्रधानमंत्री रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group