-
Advertisement
पीएम मोदी ने जन्मदिन पर देश को समर्पित किया ‘यशोभूमि’, कारीगरों और शिल्पकारों का बढ़ाया हौसला
पीएम नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और इसे पार्टी सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित जा रहे हैं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu)सहित बीजेपी के नेताओं और कई राज्य के सीएम ने पीएम मोदी को जन्म दिन की बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2023
पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में एक नई योजना पीएम विश्वकर्मा की शुरुआत करेंगे। इससे पहले, उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया।
Prime Minister @narendramodi interacts with artisans and craftspeople at India International Convention and Expo Centre, Dwarka, ahead of its inauguration and launch of PM Vishwakarma Scheme #Yashobhoomi #PMVishwakarma pic.twitter.com/FUHAzaAUME
— PIB India (@PIB_India) September 17, 2023
पीएम मोदी आज द्वारका में दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन किया।इससे पहले पीएम धौला कुआं से मेट्रो का सफर करके द्वारका पहुंचें। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। पीएम ने इसके बाद ‘यशोभूमि’ नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) देश को समर्पित किया। 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शुमार होगा। इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group