-
Advertisement
किसानों के खाते में आएंगे दो हजार रुपए, PM Modi ने जारी की किसान सम्मान निधि की छठी किश्त
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छठी किश्त आज किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज इस मद के लिए 17 हजार करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है जिसा लाभ देश के 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की और पीएम किसान स्कीम के तहत बेनिफिट्स को रिलीज किया। गौर हो कि केंद्र सरकार (Central government) इस योजना में हर साल किसानों को 6,000 रुपए की मदद देती है। इसके तहत किसानों के साल में तीन बार 2000-2000 रुपए मिलते हैं। वर्ष 2020 में पहली किस्त अप्रैल महीने में आई थी और दूसरी किस्त इसी महीने आई।
किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम। #AatmaNirbharKrishi https://t.co/EypUIvrQKq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020
कोरोना संकट के दौरान उनकी चुनौतियों को देखते हुए किसानों (Farmers) की मदद के उद्देश्य से दोनों किश्तें (जायद व खरीफ) एक साथ प्रदान की गई थीं। लॉकडाउन की मुश्किलों से निपटने के लिए किसानों के खाते में उस समय कुल 22 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। पीएम मोदी द्वारा जारी अब तक की यह छठी किश्त (Sixth installment) रबी सीजन के शुरु होने से पहले दी जा रही है। योजना का लाभ अभी तक कुल 9.9 करोड़ किसानों को दिया जा चुका है, जिस पर 75 हजार करोड़ रुपए सालाना खर्च आया। योजना के तहत किसानों का बैंक खाता नंबर और उसका आधार नंबर का मिलान होने के बाद ही किश्तें जमा कराई जाने लगी हैं। हालांकि पहले इसमें थोड़ी छूट दी गई थी, जिससे कई तरह की गड़बड़ियां भी हुई। पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
पैसे आए या नहीं; इस तरह करें चेक
- सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
- अब दाहिनी तरफ मौजूद ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
- यहां आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन मिलेगा।
- ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
- आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें।
- अब आपको ‘Get Data’ के लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा। इसमें आपके आधार नंबर के आखिरी चार डिजीट, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर के भी आखिरी चार अंक देखने को मिलेंगे। आपका पता, रजिस्ट्रेशन की संख्या, रजिस्ट्रेशन की तारीख और रजिस्ट्रेशन की स्थिति भी आपको मिल जाएगी। साथ ही आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी कि आपका आधार नंबर सत्यापित है या नहीं। इसके बाद हर किस्त के भुगतान से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी।
पैसा नहीं आने पर इस नंबर पर करें कॉल
- PM Kisan Samman yojna Landline Numbers: 011—23381092, 23382401
- PM Kisan Samman Yojna Toll Free Number: 18001155266
- PM Kisan Yojana Helpline Number: 155261
- PM Kisan another helpline: 0120-6025109