-
Advertisement
सिडनी में PM मोदी ने बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती का राज, अल्बनीज ने उन्हें कहा बॉस
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे थे। आज ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी (PM Modi) का दूसरा दिन है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। फिलहाल, सिडनी (Sydney) के ओलंपिक पार्क स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी का शो जारी है, जहां हर तरफ पीएम मोदी के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।
गौरतलब है कि यह पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है। पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। सिडनी में पीएम मोदी को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। वहां भारतीय समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा लेकर चप्पे-चप्पे पर दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी का प्रोग्राम शुरू होने से कई घंटों पहले ही हजारों की भीड़ जुट गई थी, जिसके चलते सिडनी के हैरिस पार्क को लिटिल इंडिया नाम दिया गया। पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में एयरक्राफ्ट की मदद से ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।
निभाया अपना वादा
पीएम नरेंद्र मोदी ने नमस्ते इंडिया (Namaste India) कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि साल 2014 में मैं जब आया था तो आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी पीएम का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं हूं। पीएम अल्बनीसी भी मेरे साथ हैं।
PM @narendramodi begins his speech expressing gratitude to PM @AlboMP for joining the community programme. pic.twitter.com/lbkWhgcpik
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023
स्नेह को दर्शाता है
पीएम मोदी ने कहा कि आपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से हम सभी के लिए समय निकाला है। ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है। आपने जो अभी कहा वो ये दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है।
लिटिल इंडिया है खास
पीएम मोदी ने कहा कि लिटिल इंडिया (Little India), ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।
पीएम ने दिया मेरा साथ
पीएम मोदी ने कहा कि इसी साल मुझे पीएम अल्बनीज का भारत के अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। वहीं, आज उन्होंने यहां लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन को अनवेल करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री @AlboMP जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था।
आज उन्होंने यहां 'लिटिल इंडिया' के foundation stone को unveil करने में मेरा साथ दिया है: PM @narendramodi pic.twitter.com/kiWT3ifQnB
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया के नागरिक जिम्मेदार
पीएम मोदी ने कहा कि म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय है। इसकी असली वजह है ऑस्ट्रेलिया के नागरिक।
Mutual Trust और Mutual Respect, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के diplomatic रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है।
इसकी असली वजह हैं- ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय।
इसकी असली वजह हैं- ऑस्ट्रेलिया के citizens. pic.twitter.com/fHsWlaaHNN
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023
संबंध 3डी पर आधारित
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3सी यानी कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी पर आधारित हैं। जबकि, बाद में कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3डी यानी डेमोक्रेसी, डायपोरा और दोस्ती पर आधारित हैं।
आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का आधार है- Mutual Trust और Mutual Respect, जो करोड़ों लोगों को परस्पर जोड़ता है। pic.twitter.com/mmWFXBRuIR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
आपसी सम्मान और आपसी विश्वास
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3ई यानी एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन पर आधारित है। जबकि, दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है।
ऑफ द फील्ड है हमारी दोस्ती
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे क्रिकेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के फील्ड पर दोनों देशों का मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी ऑफ द फील्ड हमारी दोस्ती है। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार भारत में ऑस्ट्रेलिया के अनेक महिला क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल खेलने आई थीं।
क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी ऑफ द फील्ड हमारी दोस्ती है: PM @narendramodi in Sydney pic.twitter.com/zs5qEaRzeJ
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023
मोदी ही हैं बॉस
बता दें कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा तो वे ब्रूस स्प्रिंगस्टीन थे, लेकिन उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला था जैसा पीएम मोदी को मिला है। उन्होंने कहा पीएम मोदी बॉस हैं।
यह भी पढ़े:आखिर क्यों बनाया गया नया संसद भवन, जानिए इससे क्या होंगे बदलाव