-
Advertisement
पीएम मोदी की हिमाचल की अफसरशाही को दो टूक, टोपी की राजनीति से निकलें बाहर
शिमला। पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में हिमाचल के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने हिमाचल की अफसरशाही को टोपी की राजनीति पर खूब खरी खरी सुनाई। दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लेने गए हिमाचल के अधिकारियों (Himachal Bureaucracy) को पीएम ने कहा कि टोपी की राजनीति से बाहर निकलें और समय के साथ अपने में बदलाव लाएं। पीएम ने मुख्य सचिवों के सम्मेलन में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (One District One Product) विषय को लेकर चल रही चर्चा के दौरान अफसरशाही को यह खरी खरी सुनाई। उन्होंने टेक्नोलॉजी के साथ अपने आप में बदलाव लाने और चीजों को मॉडिफाई करके उसकी ब्रांडिंग करने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि हिमाचल के अफसर टोपी राजनीति (Cap Politics) से कभी बाहर ही नहीं निकल पाए।
यह भी पढ़ें- IGMC के बाद अब चंबा में नीट परिणाम से छेड़छाड़ कर छात्रा ने लिया MBBS में दाखिला
इस दौरान पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन के लिए शिमला में कोई बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल (Conference Hall) ना होने पर भी चिंता जताई। पीएम मोदी ने हिमाचल के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शिमला (Shimla) में कॉन्फ्रेंस हॉल ना होना अपने आप में एक चिंता का विषय है। पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन के लिए राजधानी शिमला में कोई बड़ा सम्मेलन हॉल नहीं है, जिस वजह से यह सम्मेलन कहीं और करना पड़ रहा है। बता दें कि जी-20 सम्मेलन के लिए शिमला के ठियोग में वेन्यू तय किया गया है। हिमाचल में जी-20 के 2 सम्मेलन होने हैं।
मुख्य सचिवों के सम्मेलन में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दिल्ली (Delhi) में हुए मुख्य सचिवों के दूसरे सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें जॉब क्रिएशन लघु उद्योग में रोजगार देना इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर देना, जीएसटी, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, वोकल फॉर लोकल और जी-20 सम्मेलन शामिल रहे। पीएम मोदी ने मुख्य सचिवों के साथ एक-एक करके बैठक की।