- Advertisement -
धर्मशाला। नीति आयोग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मुख्य सचिवों के सम्मेलन (All India Chief Secretaries Conference) की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं। मोदी आज ही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे हैं। सम्मेलन में शहरी शासन के क्रियान्वयन, फसल विविधीकरण, नई शिक्षा नीति और कृषि जिंसों में आत्मनिर्भरता पर विचार-विमर्श चल रहा है।
केंद्र और राज्यों के साथ साझेदारी में तीव्र और सतत आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किए जाने का भी खाका तैयार करने की बात हो रही है। सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 200 विषयगत विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बुधवार शाम धर्मशाला स्थित (HPCA Stadium Dharamshala) एचपीसीए स्टेडियम में नीति आयोग द्वारा आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
- Advertisement -