-
Advertisement
पीएम मोदी बोले- मेहनत रंग लाती है, नकल करने वाले ज़िन्दगी कभी पार नहीं पा सकते
पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा 2023 के छटे संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा –परीक्षा पर चर्चा‘ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। ये देखना मेरा सौभाग्य है कि मेरे देश का युवा मन क्या सोचता है। पीएम ने कहा परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ ‘सोशल स्टेट्स’ बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा… चारों तरफ से दबाव होता है लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें।
It is an absolute delight to be among my young friends! Join #ParikshaPeCharcha. https://t.co/lJzryY8bMP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2023
उन्होंने कहा- अपने भीतर देखो; आत्मनिरीक्षण करो !
आपको अपनी क्षमता, अपनी आकांक्षाओं, अपने लक्ष्यों को पहचानना चाहिए; और फिर उन्हें उन अपेक्षाओं के साथ जोड़ने का प्रयास करें जो अन्य लोग आपसे कर रहे हैं। केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए।
आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए… उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है।
PM @narendramodi visits the exhibition at Talkatora Stadium during #ParikshaPeCharcha2023
Watch #ParikshaPeCharcha LIVE⬇️https://t.co/5gkgxIkMOo#ExamWarriors #PPC2023 pic.twitter.com/6z3a7kSprd
— PIB India (@PIB_India) January 27, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब ज़िंदगी और जगत बहुत बदल चुका है। आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है… इसलिए जो नकल करने वाला है वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा लेकिन ज़िन्दगी कभी पार नहीं कर पाएगा। जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी।
हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम ने यहां पर एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।