-
Advertisement
79th Independence Day – आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ, Diwali पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा
PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने आरएसएस के 100 वर्षों के राष्ट्र सेवा के गौरवपूर्ण इतिहास का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा, आज गर्व के साथ मैं इस बात का जिक्र करना चाहता हूं कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। 100 साल की राष्ट्र की सेवा बहुत ही गौरवपूर्ण है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित किया, सेवा समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिसकी पहचान रही है।
Today, I had the opportunity to salute the brave soldiers of #OperationSindoor from the #RedFort. Our courageous soldiers punished the enemies beyond their imagination#OperationSindoor reflects the collective anger of every Indian over the brutal terrorist attack in #Pahalgam… pic.twitter.com/7lynHi0hBy
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2025
सरकार जीएसटी में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की कि इस दीवाली देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दीपावली (Diwali) पर जीएसटी की दरों में भारी कटौती की जाएगी जिससे लोगों को सीधा फायदा होगा। पीएम मोदी ने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए टास्क फोर्स बनाने की बात कही और कहा कि सरकार जीएसटी (GST) में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
-पंकज शर्मा
