- Advertisement -
धर्मशाला। मंडी में होने वाली रैली में ट्रैक्सी आपरेटर्स पीएम मोदी (PM Modi) का काले झंडे दिखाकर स्वागत करेंगे। टैक्सी आपरेटर्स (Taxi Operators) का कहना है कि उनके लिए करो या मरो की स्थिति बनी पड़ी है। आश्वासन के बावजूद सरकार ने वादाखिलाफी की है। ऐसे में अब टैक्सी आपरेटर्स ने सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी आपरेटर यूनियन के जिला प्रभारी सुरेश कुमार ने गुरुवार को धर्मशाला (Dharamshal) में कहा कि 13 दिसंबर को भी यूनियन ने रैली निकालकर जलशक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर के समक्ष मांगों को उठाया था, जहां तीन मांगों पर आगामी कैबिनेट में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।
सुरेश कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब यूनियन ने 27 दिसंबर को मंडी (Mandi) आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी का काले झंडों और काले बिल्ले लगाकर स्वागत करने का निर्णय लिया है। यदि टैक्सी आपरेटर्स को रोकने का प्रयास किया गया तो जहां भी टैक्सी आपरेटर्स होंगे, वहीं चक्का जाम करेंगे। सुरेश कुमार ने कहा कि यूनियन की प्रमुख डिमांड में तीन प्रमुख हैं, जिनमें एक परमिट को नौ के बजाय 12 साल करना, कोरोना काल में दो साल तक टैक्सियां खड़ी रहने पर टैक्सी आपरेटर्स को राहत देने तथा निजी गाड़ियों के टैक्सी के रूप में इस्तेमाल पर रोक लगाना है। इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर अब यूनियन को सख्त रुख अख्तियार करने को मजबूर होना पड़ा है। इसके अलावा शिमला और नाहन के ट्रैक्सी आपरेटरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
- Advertisement -