- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ के बीच मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इस बार भी वह आठ बजे देश को कोरोना वायरस पर संबोधित करेंगे। इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित कर जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज रात देश को संबोधित करने की बात कही है।
गौर हो, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 500 से भी ज्यादा हो गया है। जबकि 10 लोगों की जान जा चुकी है। एहतियातन के तौर पर राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, साथ ही कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत देश के कुल 30 राज्यों ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है। इसके अलावा लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि लोग घरों से बाहर ना निकलें। इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता सेलेने की अपील की थी।
- Advertisement -