-
Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी: पीएम मोदी सिंह सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान
देश के 15वें राष्ट्रपति (President) चुने जाने है। यह पद देश का सर्वोच्च पद (supreme post) होता है और इस पद राष्ट्र के पिता की संज्ञा भी दी जाती है। इसलिए जब भी देश का राष्ट्रपति चुना जाता है तो यह देश के लिए बड़े गौरव की बात होती है। देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस मतदान में 4800 निर्वाचित सांसद भाग ले रहे हैं। इस चुनाव में ऐसा लग रहा है कि 27 दलों के समर्थन में द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी पड़ने वाला है। सिन्हा के साथ महज 14 दलों का समर्थन है। ऐसे में उन्हें कम ही वोट (vote) मिलने की उम्मीद है। आइए हिमाचल अभी-अभी की रिपोर्ट के साथ देखें राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया:
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने एक सप्ताह में दूसरी बार बुलाई कैबिनेट की बैठक, जाने वजह
राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों ने मतदान किया है। यहां तक कि कई दिग्गज स्वस्थ ना होने पर स्ट्रेचर पर भी वोटिंग करने पहुंचे।
आइए देखते हैं कि किन-किन दिग्गज नेताओं ने इस मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान किया। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने भी मतदान किया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी डाला वोट
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी वोटिंग की।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए गोवा (Goa) के सीएम ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि 100 प्रतिशत (100 percent) वोटिंग होगी। मुझे लग रहा है कि द्रौपदी मुर्मू ही विजयी होंगी
राष्ट्रपति चुनाव (president election) हो रहा है तो आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मतदान किया।
महाराष्ट्र के सीएम ने डाला अपना वोट
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया (Process of President Election) में शामिल हुए और मतदान किया।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी किया मतदान
भारत के पूर्व पीएम और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।
गुजरात के सीएम पटेल ने भी डाला वोट
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल गांधीनगर में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
राजस्थान के सीएम गहलोत ने भी डाला वोट
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया मतदान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनउ में वोट डाला।
ओडिशा के सीएम ने किया मतदान
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर दिया है।
एआईयूडीएफ (AIUDF) के विधायक बोले-कांग्रेस 20 से अधिक विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस एआईडीयूएफ (AIUDF) के विधायक करिमूदृदीन बारभुइया ने दावा किया है कि असम में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। उनके अनुसार कांग्रेस ने रविवार को मीटिंग बुलाई थी। मगर इस मीटिंग में केवल दो या तीन विधायक ही पहुंचे थे।
इस मीटिंग में केवल जिला अध्यक्ष ही पहुंचे थे। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2त्र से अधिक विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद आपको नंबर पता चल जाएगा। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने की खबर सामने आई है। गुजरात से एनसीपी विधायक कांधल एस जडेजा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है।