-
Advertisement
पीएम मोदी ने पूछा लोगों का हाल: कहा- होर भई ऊन्ने आलेयो, किंवे हाल-चाल तुहाड़ा, ठीक-ठाक हो
ऊना/ चंबा। करवाचौथ के दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Mod) हिमाचल के एक दिन के दौरे पर ऊना (Una) और चंबा (Chamba) में पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी को देखने और उन्हें सुनने के लिए दोनों जगहों पर आयोजित जनसभाओं में भारी संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत की। करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत होने के बावजूद भी पीएम मोदी कार्यक्रमों को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। ऊना में पीएम के सभा स्थल पहुंचने से पूर्व महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी करने के साथ-साथ कई गीत गाकर भी सभा स्थल पर पूरी तरह माहौल बनाए रखा। हालांकि वर्ल्ड ड्रग पार्क, वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों पर भी महिलाओं ने खुलकर प्रतिक्रिया दी। पीएम के सभा स्थल पर मंच के बिल्कुल आगे महिलाओं के लिए एक स्पेशल ब्लॉक बनाया गया था जिसमें सभी महिलाओं को बैठने की व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढ़ें- चंबा में बोले पीएम- पहले सरकारें सुविधाएं वहां देती थीं, जहां राजनीतिक लाभ मिलता था
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करने, ट्रिपल आईटी और वंदे भारत एक्सप्रेस का लोकार्पण करने के लिए ऊना पहुंचे। महज 48 घंटों के भीतर बने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर जिला वासियों का उत्साह देखते ही बनता था। विशेष बात यह रही कि करवा चौथ का व्रत होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं भी पीएम की सभा में पहुंची थी। महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए विशेष लगाव दिखाया है। उन्होंने कहा कि महज 8 वर्ष के मोदी सरकार के कार्यकाल में जिला समेत प्रदेशभर को बड़े.बड़े संस्थान और बड़ी सौगातें प्रदान की गई है।
स्थानीय भाषा में पूछा लोगों का हाल चाल
जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा (Local Language) में जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका हालचाल पूछा। जिसे सुन इंदिरा गांधी स्टेडियम में तालियां गूंज उठी। पीएम मोदी ने पंजाबी मिश्रित ऊना की बोली में कहा- होर भई ऊन्ने आलेयो, किंवे हाल-चाल तुहाड़ा,ठीक-ठाक हो। इसके बाद पीएम मोदी ने देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना को गुरु नानक देव के वंशजों और माता चिंतपूर्णी की धरती करार देते हुए नमन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जिला ऊना के गन्ना और गंडयाली (कचालू) का भी जिक्र किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दी गई तीन सौगातों का जिक्र करते हुए कहा कि बल्क ड्रग पार्क देशभर में केवल मात्र तीन ही बन रहे हैं और उनमें से एक हिमाचल प्रदेश के जिले में बनाया जाएगा और इस बल्क ड्रग पार्क से जहां हजारों करोड़ों का निवेश होगा।
मोदी ने बीजेपी को जीत दिलवाने का किया आह्वान
इस मौके पर लगे हाथ पीएम ने इशारों ही इशारों में प्रदेश की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को जीत दिलाने का भी आह्वान कर डाला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लटकनाए भटकना, अटकना और भूल जाना कांग्रेस का काम रहा हैए उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भी अब रिवाज बदलने वाली है, जिसके बाद नया इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को सामर्थ्य के अनुसार नहीं केवल मात्र सांसदों की संख्या के आधार पर देखा जाता था यही कारण था कि हिमाचल प्रदेश को विकास से पूरी तरह वंचित रखा गया।