-
Advertisement
पीएम मोदी ने Coronavirus पर खिलाड़ियों से की चर्चा, कोहली-तेंदुलकर से कही ये बात
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को खिलाड़ियों के साथ भी चर्चा की। इस चर्चा में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों की फील्ड से शामिल रहे। पीएम मोदी (PM Modi) ने यह चर्चा अलग-अलग लोगों के बीच भी जागरूकता लाने के लिए की।
गौर हो, इससे पहले शुक्रवार सुबह भी पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona virus) पर देश से चर्चा की थी। एक वीडियो संदेश में उन्होंने एक बार फिर देश से साथ आने की अपील की है। शुक्रवार सुबह जारी किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें 5 अप्रैल को देश वासियों से 9 बजे नौ मिनट का समय चाहिए। पीएम ने कहा कि रात को नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घरों से बाहर आएं और दीया, टॉर्च या फिर मोमबत्ती जलाएं। प्रकाश की इस ताकत से हम कोरोना वायरस के अंधकार को एक साथ आकर मात देंगे।