-
Advertisement
गुरूजी ने बोल दिया,बस हम तो धन्य हो गए-नागालैंड पहुंचे पीएम मोदी ने की तेमजेन इमना की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष (Nagaland BJP President) व प्रदेश के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) की जमकर (Praised) तारीफ की। उन्होंने कहा, तेमजेन की बातें पूरा देश सुनता है और मजे लेता है। मैं भी उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूं। पीएम ने ये बात शुक्रवार को नागालैंड के दिमापुर में कहीं। वे यहां चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे।
गुरुजी ने बोल दिया ।
बस, हम तो धन्य हो गए ! 😌🙏Guruji ne bol diya! Bas Hum to Dhanya ho gaye!😌🙏🏼
@narendramodi pic.twitter.com/sJauW6Xw7V
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 24, 2023
पीएम मोदी से मिली तारीफ के बाद तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की बातें शेयर करते हुए लिखाए गुरुजी (Guruji) ने बोल दिया बस, हम तो धन्य हो गए! तेमजेन इमना बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं। इसके अलावा वे अपने मजेदार बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अलॉन्ग का नाम लेते ही तालियां बजने लगीं रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी नेता (BJP Leader) की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विचारों का तो मैं भी कायल हूं और उनकी वीडियो देखता हूं। पीएम ने रैली में जैसे ही अलॉन्ग का नाम लिया चारों ओर से तालियां बजने लगीं।
कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया
पीएम मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को केवल एटीएम की तरह इस्तेमाल किया है और घोटाले किए हैं। पीएम ने कहा कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर के आठों राज्यों को अष्टलक्ष्मी (Northeast as Ashtalakshmi) माना है और उसके विकास के लिए काम किया है,आगे भी करते रहेंगे।