- Advertisement -
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपना नया लोगो पेश कर दिया है। दरअसल, एक अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (OBC) का PNB में विलय हो जाएगा। इसके साथ ही पीएनबी बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। जिसका कुल व्यापार और आकार 18 लाख करोड़ रुपए का होगा। विलय के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के ग्राहक PNB ब्रांच में सेवाएं लेंगे।
#PunjabNationalBank is here with #OrientalBankofCommerce and #UnitedBankofIndia in an all new avatar. Be a part of the #TogetherForTheBetter journey with us and experience a smoother and smarter way of banking. pic.twitter.com/QqFux6Ygho
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 30, 2020
गौर हो, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी थी। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक, आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक को इंडिनयन बैंक में विलय किया जाना है। लेकिन इसमें चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि तीनों बैंक बेहतर, बड़े और मजबूत होने के लिए एक साथ आ रहे हैं।
- Advertisement -