-
Advertisement
पीएनबी ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में की कटौती
नई दिल्ली। पीएनबी (PNB) सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में फेरबदल करने जा रहा है। बैंक ने सालाना ब्याज दरों को 2.80 से घटाकर 2.75 कर दिया है। ये नई दरें तीन फरवरी से लागू हो गई हैं। इससे देश के दूसरे सबसे बडे़ बैंक के अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) को बहुत बड़ा झटका लगा है। 3 फरवरी, 2022 से सेविंग्स अकाउंट (Saving Account) में 10 लाख रुपए से कम सेविंग्स अकाउंट बैलेंस (Savings Account Balance) के लिए सालाना ब्याज दर 2.75 फीसदी हो गई है। वहीं, 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर (Annual Interest Rate) 2.80 फीसदी हो गई। इससे पहले जमा पर 2.85 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इससे पहले बैंक ने पहली दिसंबर को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी।
यह भी पढ़ें: अब मोबाइल नंबर से मिलेगा लोन, होगा 8 लाख रुपए का फायदा, ऐसे करें अप्लाई
सेविंग्स अकाउंट पर कौन ण्सा बैंक दे रहा कितना ब्याज
बैंक ब्याज दर
आरबीएल बैंक 4.25 से 6.25
बंधन बैंक 3.00 से 6.00
यस बैंक 4.00 से 5.25
इंडसइंड बैंक 4.00 से 5.00
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.00 से 5.00
पोस्ट ऑफिस 4.00
आईसीआईसी बैंक 3.00 से 3.50
एचडीएफसी बैंक 3.00 से 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 2.90
एसबीआई 2.70
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड
पीएनबी और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-एनपीसीआई के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं। ये क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के रुपे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।यहां आपको क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट पीएनबी रुपे प्लेटिनम (PNB Rupay Platinum) और पीएनबी रुपे सिलेक्ट मिलेंगे। प्लेटिनम की लिमिट 25000 रुपए से 5 लाख रुपए तक, जबकि सिलेक्ट कार्ड की लिमिट 50000 रुपए से 10 लाख रुपए है।
पंजाब नेशनल बैंक ने की सख्ती
इससे पहले बैंक ने पहली फरवरी से कुछ नियमों (Rules) में बदलाव किया था। दरअसल, अब अगर आपके अकाउंट में पैसे न होने के कारण किस्त या निवेश फेल हो जाती है तो आपको 250 रुपए पेनल्टी चुकानी होगी। अभी तक ये पेनल्टी 100 रुपए थी। यानी आज से अब आपको इसके लिए अधिक रकम देना होगा।