-
Advertisement
18 करोड़ ग्राहकों पर कुठराघात, बैंक ने बंद कर दी ये सुविधा
पीएनबी यानी (PNB) पंजाब नेशनल बैंक, खबर आपके लिए सुखद नहीं है,लेकिन आपके काम की है। अगर आप पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) खरीदने के लिए पंप पर डिजिटल मोड में पेमेंट करते है तो इस रपट को पढ़कर आप जरूर निराश हो सकते हैं। पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-पंपों पर तेल की खरीद के लिए डिजिटल तरीके से भुगतान पर दी जाने वाली 0.75 प्रतिशत की छूट को वापस ले लिया गया है। इसका असर पीएनबी के सभी 18 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा। पीएनबी की तरफ से मई महीने से ग्राहकों को इसका छूट का लाभ देना बंद कर दिया गया है।