-
Advertisement
ऊना में ढाई किलो चरस के साथ 3 को पकड़ा, एएनटीएफ पूछताछ में जुटी
ऊना। एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा (ANTF Kangra) की टीम ऊना (Una) जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। रविवार को एएनटीएफ की टीम ने 3 लोगों को 2 किलो 556 ग्राम चरस (Charas) की खेप के साथ पकड़ा है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ही कुल्लू और मंडी (Kullu and Mandi) जिलों के रहने वाले है। एएनटीएफ की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताश में जुट गई है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह लोग कब से नशे की सप्लाई के धंधे को चला रहे है और इतनी बड़ी नशे की खेप किसे सप्लाई की जानी थी।
तीन दिन पहले पकड़ी थी आधा किलो चरस
पुलिस ने दो कार में सवार तीन युवकों से बरामद चरस की बाजार में कीमत लाखों रुपये हैं। एएनटीएफ टीम ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन दिन पहले ही एएनटीएफ की टीम ऊना जिला के अजनोली बेला में एक किलो के करीब अफीम और लगभग आधा किलो चरस का जखीरा पकड़ने में कामयाबी पाई थी।