-
Advertisement
हिमाचल में पुलिस को नव वर्ष पर मिली बड़ी सफलता, पांच किलो चरस पकड़ी दो अरेस्ट
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में चरस (Charas) की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने पांच किलो के करीब चरस (5 KG Charas) को अपने कब्जे में लेकर दो युवकों को हिरासत में लिया है। यह लोग नव वर्ष की आढ़ में इस चरस को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने समय रहते इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पहला मामला पार्वती घाटी के तहत चौंग में सामने आया है। यहां पुलिस ने एक 21 साल के युवक के पास से चार किलो 80 ग्राम चरस बरामद की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने पांच किलो चरस मामले के दोषी की 11 साल की सजा पर लगाई मुहर
यह युवक धारा गांव का रहने वाला है। पुलिस (Police) ने शक के आधार पर इसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास चरस की खेप मिली। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरा मामला पतलीकूहल के तहत आने वाले नग्गर से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति से 958 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी सुरेश कुमार, जिला कुल्लू से कड़ी पूछताछ चल रही है कि उसने यह चरस कहां से लाई थी और कहां पर लेकर जाना था।