-
Advertisement
नाहन से 22 तोला सोने के आभूषण लेकर भागा था कारीगर, पुलिस ने कानपुर से धरा
नाहन के ज्वैलरी शोरूम से 22 तोले सोने के आभूषणों को लेकर भागे कारीगर को सिरमौर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। नाहन शहर के गुन्नूघाट निवासी विशारद वर्मा ने 25 अप्रैल को थाना सदर नाहन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बाजार में सुभाष ज्वैलर के नाम से आभूषणों की दुकान है। उसने अपनी दुकान पर आभूषणों की टूट-फूट को ठीक करने के लिए रंजीत निवासी हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के एक कारीगर को काम पर रखा था। वह दुकान के रिपेयर के सामान को ठीक कराने के लिए अंबाला (हरियाणा) भी जाया करता था।
सोने का सामान लेकर अंबाला भेजा था कारीगर
गत सोमवार को (24 अप्रैल) को विशारद वर्मा ने अपने कारीगर को सोने का सामान (कड़े, टॉप्स, पैंडल, मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठी इत्यादि ) लेकर अंबाला भेजा। इसकी कीमत 14 लाख रुपये के आसपास बनती है। वह 25 अप्रैल की शाम तक भी वापस नहीं आया और ना ही फोन उठाया। वह नाहन में अपने कमरे में भी नहीं था। ज्वैलर ने आरोप लगाया कि कारीगर पिछले माह भी उससे 80,000 रुपये एडवांस ले गया था। साथ ही वह दुकान के दराज से कुछ और सोना भी चुरा कर ले गया था। डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और पड़ोसी राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से आरोपी को पुलिस ने कानपुर (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े:Breaking : महिला आईएएस अधिकारी समेत तीन पर धोखाधड़ी का आरोप
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group