- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में पुलिस (Police) ने मणिकर्ण घाटी( Manikaran Valley) के कसोल में गश्त के दौरान एक 22 वर्षीय नेपाली युवक से 772 ग्राम चरस ( charas) बरामद की है ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जब मणिकर्ण घाटी के कसोल में गश्त पर थी इस दौरान पुलिस ने 22 वर्षीय नेपाली युवक की शक के आधार पर तलाशी ली । इस पर नेपाली युवक के कब्जे से 772 ग्राम चरस बरामद की है ।पुलिस ने नेपाली युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मणिकर्ण घाटी में पुलिस की टीम ने एक युवक से गश्त के दौरान 778 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान मोहन धारथी( 22) दमंग रोल्पा नेपाल निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चरस तस्कर युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की गई है ।आज चरस तस्कर को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद पुलिस रिमांड में चरस तस्कर युवक से कड़ी पूछताछ की जाएगी
- Advertisement -