-
Advertisement
पांवटा साहिब में ज़ी लेबोरेटरीज से लाखों रुपए उड़ाने वाले को पुलिस ने धरा
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की फार्मा कंपनी जी लेबोरेटरीज (Zee Laboratories) के निहालगढ़ प्लांट के लेखा कार्यालय से 12 लाख की नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय विवेक पुत्र धनीराम वीपीओ सादीपुर, तहसील नजीबाबाद, जिला बिजनौर यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस (Police) ने इसे उत्तर प्रदेश के बिजनौर से धरा। बताया जा रहा है कि अभी आरोपी से 12 लाख का कैश बरामद किया जाना है।
जी लेबोरेटरीज में ही काम करता था आरोपी
जानकारी के अनुसार, पहले पुलिस ने आरोपी की पहचान की, जिसके बाद उन्होंने आरोपी की मोबाइल लोकेशन खंगाली और जाल बिछाकर आरोपी को उसके शहर से काबू किया। पुलिस जांच कर रही है कि वारदात को अंजाम देने में फैक्ट्री के किसी अन्य कर्मी ने उसका साथ दिया था या नहीं। बता दें आरोपी विवेक जी लेबोरेटरीज में ही काम करता था। वह करीब 5 साल से पांवटा साहिब में ही रह रहा था। आरोपी ने होली के दिन इस वारदात को अंजाम दिया और बाइक पर बिजनौर भाग गया। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब की DSP अदिति सिंह ने की है।