- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर के बीएसएल थाना के तहत एक चोरी का मामला (Theft Case) सामने आया है। चोरों ने ग्राम पंचायत रोहंडा के औकल गांव में रात के समय घर के बाहर खड़ी एक महिंद्रा जीप की स्टपनी चोरी कर ली है। सुबह जब जीप चालक मौका पर पहुंचा तो उसने स्टपनी को नदारद पाया। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसे स्टपनी का कोई सुराग ना मिला तो इस बारे पुलिस चौकी निहारी में सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने ततापानी निवासी दो युवकों मोहनलाल व प्रकाश चंद को चोरीशुदा स्टपनी के साथ हिरासत (Arrest) में ले लिया है। आरोपी दोनों युवकों ने चोरी की हुई स्टपनी को अपनी जीप में लगा लिया था।
स्थानीय लोगों द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। वहीं, ग्राम पंचायत रोहांडा प्रकाश चंद ने कहा कि रोहांडा में कुछ दिन पहले भी गाड़ियों के टायर और एक बाइक चोरी करने के मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने का भी अंदेशा है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि निहरी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें सामने आई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कोर्ट से आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों की भी जांच अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -