-
Advertisement
हिमाचल में झाड़ियां इन दिनों बनी गंदगी का बाजार-आधी रात को Police भी हुई हैरान
ऊना। कोरोना कर्फ्यू के चलते शराब के ठेके बंद होने के कारण कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी( Illegal liquor smuggling) करने में जुटे हुए हैं। शराब की तस्करी करते हुए पुलिस कई लोगों हिरासत में ले चुकी है। इसी क्रम में पुलिस थाना हरोली ( Haroli) के तहत घालूवाल में पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई करते हुए झाड़ियों से शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने ठेके के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी 13 पेटी देसी शराब को कब्जे में लिया। इस संबंध में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ेः रातो-रात Bali साफ, Video में देखें Virbhadra की फोटो ना लगाने का मलाल
हरोली पुलिस आधी रात को घालूवाल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुल के समीप स्थित ठेके के पास खड़ी एक गाड़ी को देखा, पुलिस ( Police) को देखते ही चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से भगा कर ले गया। जब पुलिस टीम ठेके के पास पहुंची, तो देखा कि वहां पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ करने पर युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी झलेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने वहां पर झाड़िय़ों में छिपाकर रखी करीब 13 पेटी देसी शराब बरामद की। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने विनोद कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group