-
Advertisement
हमीरपुर जिला में सरकारी सीमेंट का जखीरा पकड़ा, दुकान में छिपा रखे थे 50 बैग
हमीरपुर। जिला हमीरपुर (District Hamirpur) की नेरी पंचायत के कमलाह में पुलिस ने एक दुकान से सरकारी सीमेंट (Govt Cement) की खेप पकड़ी है। हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर दुकान (Shop) में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर में पुलिस ने सरकारी एसीसी सीमेंट के 50 बैग बरामद किए हैं। जिस दुकान में सरकारी सीमेंट मिला हैए दुकान का मालिक इस सीमेंट के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है जिसके चलते पुलिस ने बरामद किए सरकारी सीमेंट के बैगों को कब्जे में ले लिया है। वहीं सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में दुकान के मालिक को भी हिरासत (Shop Owner Arrest) में लिया गया है। पुलिस आरोपी दुकानदार से सरकारी सीमेंट के बारे में पुछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:ऊना पुलिस का एक्शनः छापेमारी कर पोकलेन, जेसीबी, टिप्पर और ट्रैक्टर किये जब्त
बताया यह भी जा रहा है कि दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा सरकारी सीमेंट किसी ठेकेदार (Contractor) का है और उक्त ठेकेदार आरोपी के साथ मिलकर इस सरकारी सीमेंट को काम पर ना लगाकर इसे बाहर बेचता है। हालांकि इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन पुलिस गिरफ्तार किये गए व्यक्ति से पता लगाने में जुटी हुई है। बता दें कि कुछ लोग सरकारी काम ठेके पर लेने के बाद निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली समाग्री को चंद पैसों के लालच में लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं और निर्माण कार्य में घटिया व कम रेशो डाल कर निर्माण कार्य को पूर्ण कर विभाग की आंखों में धूल झोंकते हैं। वहीं जब इस बारे में नेरी पंचायत प्रधान विपिन ठाकुर से बात की तो उन्होंने इस सारे मामले से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि पंचायत में सरकारी सीमेंट पकड़ने से संबंधित मामला मेरे ध्यानार्थ नहीं है। इस बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं।
क्या कहते हैं एएसपी हमीरपुर
वहीं इस मामले में एएसपी हमीरपुर अशोक वर्मा (ASP Hamirpur Ashok Kumar) ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत नेरी के कमलाह गांव में एक दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर सरकारी एसीसी सीमेंट की 50 बोरियां बरामद हुई हैं। सीमेंट व सीमेंट रखने वाले को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस सीमेंट से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। शीघ्र ही इस पूरे मामले पर सच्चाई सामने आ जाएगी।