-
Advertisement
दुकान पर डाला जा रहा लेंटर और पहुंच गई पुलिस, सरकारी सीमेंट बरामद
पांवटा साहिब। सिरमौर (Sirmaur) पुलिस की एसआईयू ने सरकारी सीमेंट (Government Cement) के निजी कार्य में इस्तेमाल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई नाहन के कोलर में एक गुप्त सूचना पर अमल में लाई। पुलिस ने मौके से 96 बैग बरामद किए, जिसे पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी के सुपुर्द किया है। साथ ही माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:ऊना में एटीएम लूट मामले के दो आरोपी धरे, आलू की ढुलाई के काम से आते थे हिमाचल
दरअसल, कोलर में निजी दुकान (Shop) पर लेंटर डालने डाला जा रहा था, जिसमें सरकारी सीमेंट के इस्तेमाल की शिकायत एसआईयू (SIU) के पास पहुंची। लिहाजा, टीम मौके पर पहुंची, जहां भरत भूषण अपनी निर्माणाधीन दुकान पर लेंटर डाल रहा था। इस दौरान मौके पर ही पुलिस को सरकारी सीमेंट के बैग बरामद हुए।
इसकी सूचना एसआईयू टीम ने माजरा थाना पुलिस को दी और सीमेंट अपने कब्जे में लिया। डीएसपी पांवटा साहिब (Paonta Sahib) रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कोलर से सरकारी सीमेंट के बैग मौके पर बरामद किए हैं। सीमेंट को पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द कर दिया है। सीमेंट कहां से लाया गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सरकारी सीमेंट का निजी कार्य इस्तेमाल करना कानूनी जुर्म है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।