-
Advertisement
चिंतपूर्णी में पुलिस ने पकड़ी नकली करेंसी, तीन गिरफ्तार
Crime News: चिंतपूर्णी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी (Chintpurni) के समीप थनिकपुरा गांव में पुलिस ने पंजाब नंबर की एक गाड़ी में से करीब 42,400 की नकली करेंसी (Fake Currency) बरामद करने में सफलता हासिल की है। गाड़ी में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत (Arrest) में लेकर मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस में करेंसी को अपने कब्जे में लेने के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। बरामद की गई नकली करेंसी के नोटों की डिटेल भी बनाई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
देशभर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच इस तरह नकली नोटों का बरामद होना अपने आप में बड़े सवाल पैदा कर रहा है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस टीम पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रही थी और उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक पंजाब नंबर कार में सवार तीन लोग क्षेत्र की दुकानों में नकली करंसी चलाने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Police Team) ने नाकेबंदी की और सूचना के आधार पर पंजाब नंबर गाड़ी को जांच के लिए रुकने का इशारा किया।
कहां से लाए गए नकली नोट? जांच शुरू
जांच के दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी में से कुछ करेंसी बरामद की। आरंभिक जांच में अधिकारियों ने इन सभी नोटों को नकली पाया। टीम ने तुरंत गाड़ी में सवार तीनों लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है। DSP अंब बसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि नकली नोट कहां से लाए गए और कहां इन्हें ले जाया जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है।