-
Advertisement
#Solan: पुलिस ने वसूला 1 करोड़ 15 लाख का जुर्माना, Traffic Rules तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पुलिस ने ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने यह जुर्माना एक वर्ष में अब तक वसूला किया है। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस लगातर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है। वहीं, कई बार ट्रैफिक रूल्स की अवहेलना करने वालों को समझाया भी जाता है, लेकिन यातायात नियमों को ना मानने वाले लोगों के खिलाफ लगातार सोलन पुलिस (Solan Police) कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यातायात नियम तोड़ने पर जिला पुलिस द्वारा 56 हजार 500 चालान किए गए हैं। इसके तहत पुलिस ने 1 करोड़ 15 लाख 39 हजार 2 सौ रूपये का जुर्माना भी किया है।
यह भी पढ़ें: उपलब्धि: देश के शीर्ष दस थानों में शामिल हिमाचल का ये Police Station
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूलों में आएगा 100 फीसदी स्टाफ, तैयार करेगा माइक्रो प्लान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर भी पुलिस ने इस वर्ष नकेल कसी है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने के चलते 2 हजार 44 चालानों में करीब 1 लाख 98 हजार 4 सौ 50 रुपये का जुर्माना वसूला किया गया है। सोलन पुलिस लगातार कानून की अवहेलना करने वालों पर नकेल कस रही है। वहीं, लोगों से आग्रह भी किया है कि जब वे सड़कों पर चलते हैं तो यातायात नियमों का पालन करें, ताकि लोग किसी प्रकार की दुर्घटनाओं का शिकार ना हो सकें। उन्होंने कहा कि यदि लोग यातायात नियमों का सही से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel