-
Advertisement
कोरोना के खिलाफ BBN में महिला आरक्षियों ने उठाया लोगों को जागरूक करने का बीड़ा
बद्दी। कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत कोरोना योद्धा( Corona warrior) हर समय कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने परिवारों से दूर रहकर समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं वहीं जन-जन को जागरूक बनाने के लिए नवीन प्रयासों से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित भी कर रहे हैं। पांचवी महिला आरक्षी बटालियन बस्सी ( 5th IRBn Bassi) की महिला आरक्षियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अत्यन्त सुन्दर एवं अर्थपूर्ण नारे लिखकर तैयार किए। तदोपरान्त फ्लैग मार्च करते हुए इन नारों को प्रदर्शित किया और लोगों को जागरूक किया। इनके माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न खतरे को देखते हुए घर पर ही रहने और वायरस से बचाव के अन्य उपाय बताए गए।
ये भी पढ़ेः बाहरी राज्यों से Himachal आने वालों को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा जरूरी
एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस अनूठे प्रयास के माध्यम से लोगों को और बेहतर ढंग से यह समझाने में सहायता मिलेगी कि अमूल्य जीवन को बचाकर रखने के लिए संकट के इस समय में नियमों एवं सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कितना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल ने क्षेत्र की सब्जी मण्डी में सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि सब्जी की दुकानों एवं रेहड़ी इत्यादि के मध्य कम से कम 10 फुट की दूरी रखी जाए ताकि कहीं भी भीड़ एकत्र न हो सके। रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस जवानों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें फेस शील्ड, हैंड सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नियमों का पालन करें और पुलिस को सहयोग दें ताकि कोराना वायरस के खतरे से पार पाया जा सके।