-
Advertisement
Una : पुलिस को देख कार भगाने लगा चालक, पकड़ा तो निकला Chitta
ऊना। सदर थाना के तहत रामपुर (Rampur) में पुलिस ने एक कार चालक को चिट्टा (Chitta) सहित काबू किया है। कार चालक की पहचान (Tilak Raj) तिलक राज निवासी होशियापुर (Hoshiarpur) के रूप में हुई है। पुलिस ने तिलक राज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- नशा माफिया पर शिकंजाः बल्ह पुलिस ने 14.154 किग्रा चरस के साथ स्कॉर्पियो सवार को पकड़ा
जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस ने सोमवार रात्रि रामपुर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कार बड़ी तेज रफ्तारी से आई और पुलिस को देखकर चालक कार को भगाने की कोशिश करने लगाए जिस पर पुलिस (Police) टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार चालक को काबू किया। शक के आधार पर जब कार चालक की तलाशी ली, तो कार की डैश बोर्ड से 18.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) ने बताया कि पुलिस ने कार चालक (Car Driver) के खिलाफ (Narcotics Act) मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।