-
Advertisement
Mahakumbh के हाल-श्रद्धालुओं के भंडारे में Police ने डाली मिट्टी, Video ने मचाया बवाल
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh)में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं। इसी बीच एक चौंका देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral)हो रहा है। इस वीडियो में महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे में एक पुलिसकर्मी ने जमीन से उठाकर मिट्टी डाल दी। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ( DCP) ने मामले का संज्ञान लिया है और आरोपी एसएचओ( SHO) को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कुछ लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर के मदद कर रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहुँच कर पकते हुए खाने के बर्तन में मिट्टी डाल दी.
क्या महाकुंभ में हुई इतनी बड़ी भयावह व हृदय विदारक घटना पर भी उत्तर प्रदेश का शासन-प्रशासन मिट्टी डाल कर किनारे हो जाएगा? pic.twitter.com/PK7R0GN2q4
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) January 30, 2025
जांच के बाद पता चला है कि यह वीडियो प्रयागराज के सोरांव इलाके के फाफामऊ-सोरांव सीमा (Phaphamau-Soraon border)के मलाक चतुरी गांव का है। यहां सड़क किनारे पटरी पर तीन बड़े-बड़े भगोनों में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान एसएचओ बृजेश तिवारी (SHO Brijesh Tiwari) ने बिना इजाज़त भंडारा करने पर नाराजगी जताई और खाने में मिट्टी मिला दी। सोरांव थाने के एसएचओ बृजेश तिवारी की इस करतूत का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ( DCP)ने इस मामले का संज्ञान लिया और आरोपी एसएचओ को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
हाईवे किनारे भंडारे की वजह से लग रहा था जाम
डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर सोरांव मलाक चतुरी गांव के सामने भी कुछ ग्रामीणों ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया था। उसी समय काफी संख्या में श्रद्धालु भंडारा खा रहे थे। हाईवे किनारे भंडारे की वजह से जाम ( Traffic Jam) की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस जाम की समस्या दूर कराने पहुंची थी। ग्रामीणों ने जब भंडारा बंद करने से मना किया तो एसएचओ गुस्से में आ गया और जमीन पर पड़ी मिट्टी और राख को चूल्हे पर बन रहे भंडारे के प्रसाद में डाल दिया। भंडारे में मिट्टी डालना गलत है। उन्होंने कहा कि एसीपी सोरांव से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पंकज शर्मा