-
Advertisement
बीच Lockdown होटल में अय्याशी कर रहे रईसजादे पकड़ाए, सेक्स रैकेट का भांडा फूटा
जमशेदपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है और कोरोना के संकट से पूरा देश जूझ रहा है। इस बीच देश की स्टील सिटी जमशेदपुर में स्थित एक तीन सितारा होटल (Hotel) में अय्याशी कर रहे कुछ रईसजादों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। इसके साथ ही इस छापेमारी में होटल में स्पा पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा भी हुआ है। बताया गया कि यहां कोलकाता की एक महिला एक महीने से लॉकडाउन में देह व्यापार चला रही थी।
यह भी पढ़ें: मंदिर परिसर में सो रहे थे दो साधु, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान
इस छापेमारी में शहर के तीन चर्चित लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें ठेकेदार व जुगसलाई निवासी राजेश मंगोतिया उर्फ लड्डू मंतोतिया, लोहा कारोबारी व मानगो बैकुंठनगर निवासी दीपक अग्रवाल और ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी व एक बिल्डर के रिश्तेदार रजत जग्गी शामिल हैं। होटल अलकोर को पुलिस ने सील कर दिया। एसएसपी अनूप बिरथरे व सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने होटल पहुंच कर मामले की जांच की। सीसीटीवी और डीवीआर जांच करने का आदेश दिया है। होटल में देह व्यापार करवाने के जुर्म में होटल मालिक और उसके मैनेजर सहित लड़की को भी जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा जिले की पुलिस ने बिस्टुपुर के थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए होटल अल्कोर के मैनेजर धनंजय सिंह ने बताया कि होटल के स्टाफ की सेविंग के लिए उन्होंने स्पा खोला था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और सेविंग कराने की बात कही। सभी को बैठने के लिए कहा और उन्हें पीनट्स और पेप्सी दी। इस दौरान कुछ कर्मचारी सेविंग कराने लगे। तभी पुलिस पहुंची और पार्टी करने का आरोप लगाते हुए जांच की। उन्होंने कहा कि पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला है।