-
Advertisement
हिमाचल: एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरी थी तीन दर्जन भैंसे, यूपी निवासी दो धरे
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिले में पुलिस ने डीसी कार्यालय के समीप भैंसों (Buffaloes) से भरे एक कैंटर को काबू किया है। पुलिस ने कैंटर से करीब तीन दर्जन छोटे व बड़े भैंस बरामद किए हैं। पशु तस्करी के आरोप में पुलिस ने यूपी के कैंटर चालक (Driver) सहित दो के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि ऊना पुलिस (Una Police) डीसी कार्यालय के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान अंब की ओर से आ रहे एक यूपी नंबर के कैंटर की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में मिले 3118 नशीले कैप्सूल, दो गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भैंसे भरी हुई हैं। पुलिस ने पाया कि कैंटर में 8 बडी भैंसें व 27 भैसों के बच्चे कट्टे मौजूद हैं। पुलिस ने उन्हें कैंटर से निकाल कर खुले में छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने कैंटर चालक नौशाद मुखत्यार व सलीम अहमद निवासी सहारनपुर यूपी (UP) के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अगामी जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…