-
Advertisement
फ्लश टंकी में नाबालिग मां ने ही फेंका था नवजात का शव, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
कांगड़ाः नागरिक अस्पताल भवारना में फ्लश टंकी में मिली नवजात बच्ची (Newborn Baby) के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची का शव उसकी ही नाबालिग मां (Minor Mother) ने फ्लश की टंकी में डाला था। यह खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री (SP Shalini Agnihotri) ने बताया कि रविवार के दिन यह लड़की भवारना अस्पताल अपनी माता के साथ अस्पताल में इलाज के लिए आई थी इस दौरान उसको प्रसव पीड़ा हुई जिससे घबराकर वह अस्पताल के शौचालय में चली गई जहां उसने बच्ची को जन्म दिया लेकिन समाज के डर से वह नवजात को फ्लश में डाल आई।
शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) ने इस बार में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को पुलिस ने पकड़ा है अभी मामले की जांच चल रही है उसके बयान न्यायालय में भी दर्ज किए जाएंगे उन्होंने कहा कि पुलिस अब नाबालिग लड़की और बच्ची के डीएनए टेस्ट (DNA Test) का भी मिलान करेगी उसके बाद अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस नवजात बच्ची के पिता को भी तलाशने का काम करेगी और इस मामले की पूरी तरह तफ्तीश की जाएगी।