- Advertisement -
सुंदरनगर। कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस (BBMB Colony Police) ने दूध की सप्लाई रोक दी। जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस ने सोमवार को जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों व उपभोक्ताओं को घर-द्वार किए जा रहे वितरण (supply) को रोक दिया। इससे 1000 लीटर दूध, दही, पनीर का वितरण प्रभावित हुआ, वहीं समय पर जरूरी पेय पदार्थ ना पहुंचने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि दूध ना पहुंचने से घर में जहां छोटे बच्चों को दूध नहीं मिला वहीं बड़े लोगों को चाय तक नसीब नहीं हुई। वितरक अश्वनी हांडा ने बताया कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात करवाई लेकिन वह नहीं माने और वितरण को रोक दिया गया। वहीं सभी क्रेट समय पर खाली ना होने से वापसी वाहन उन्हें ले जाने में भी दिक्कत आ रही है। मामले पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि सबंधित पुलिस अधिकारी से जानकारी ली जा रही है। डीएसपी गुरबच्चन सिंह ने कहा कि बीएसएल थाना प्रभारी को निर्देश दिए जा रहे हैं। जरूरी वस्तुओं का परिवहन प्रभावित नहीं होगा।
- Advertisement -